Publicpravakta.com हर्री-बर्री मार्ग पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से पुल एवं होगा सड़क निर्माण का कार्य

 


हर्री-बर्री मार्ग पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रयास से पुल एवं होगा सड़क निर्माण का कार्य 

 अनूपपुर  :- विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने वाले विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के प्रयासों से हर्री-बर्री मार्ग के ध्वस्त हो चुके पुल के निर्माण के लिए जहां उच्च स्तरीय पुल बनाने की स्वीकृति मिल चुकी वही रेलवे अंडर ब्रिज से तिपान नदी तक लगभग 3 किलोमीटर की सड़क निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी जिस पर 2 करोड़ 5 लाख 33 हजार रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। वही उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए 7 करोड़ 40 लाख 34 हजार रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।अब दोनों की निविदाएं आमंत्रित कर कार्य को शीघ्र ही मूर्त स्वरूप दिए जाने का आदेश लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने 4 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया है।विधानसभा अनूपपुर के विधायक जन जन के नेता विकास पुरुष बिसाहूलाल सिंह जी के प्रयासों से काफी लंबे समय के बाद प्रतीक्षारत पुल निर्माण की स्वीकृति एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति से ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहद खुशी है।क्योंकि आए दिन इस मार्ग पर भारी बारिश हो जाने से आवागमन अवरुद्ध हो जाता था जिससे लोगों को काफी लंबा घूम कर जिला मुख्यालय अनूपपुर आना पड़ता था।लगातार लोगों ने अपने विधायक मंत्री से मांग करते रहे जिसका परिणाम है कि उच्च स्तरीय पुल निर्माण एवं सड़क मार्ग की स्वीकृति प्रदेश शासन से मिल गई। ज्ञातव्य हो कि सामतपुर में शिव मारुति मढिया के आगे हर्री-बर्री मार्ग पर कई बार पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी।वर्ष 2019- 20 के बाद हाल ही में आई तेज बारिश ने पूरी पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे कलेक्टर अनूपपुर द्वारा उक्त मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया एवं वहां पर एनडीआरएफ के टीम को लगा दिया गया जहां से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी थी।लेकिन लोगों को कम दूरी को भी काफी लंबे मार्ग से होकर गुजारनी पड़ रही थी जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।जिस पर गांव के लोगों ने मंत्री जी को अवगत कराया और मंत्री जी ने लगकर भोपाल में संबंधित मंत्री एवं विभाग से पूरा प्राक्कलन पेश कर कार्य के लिए राशि स्वीकृत कराई। जिससे अब निविदा स्वीकृत होते ही हर्री-बर्री मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ ही रेलवे अंडर ब्रिज से तिपान नदी तक सड़क निर्माण भी हो जाएगा जिससे आवागमन में ग्रामीण जनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और लंबी दूरी से घूमकर अनूपपुर जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा।जब ग्रामीण जनों को पुल एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति की जानकारी मिली तो लोगों ने पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया एवं अपने विधायक मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम हर्री-बर्री,भगतबांध,सामतपुर के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम,जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला, पसान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता, राम अवध सिंह, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी,राजेश सिंह, योगेंद्र राय, रेहाना बानो के साथ ही माधव राठौर, जमुना राठौर, शोभित नापित, काशी राठौर ,पड़सा राठौर, दीनबंधु राठौर, बिसाहूलाल राठौर, जय लाल राठौर, राजन राठौर, तीरथ राठौर, सुशील नापित, शंकर लाल बैगा, राम सिंह राठौर ,सुशील खेरवार, ललन राठौर, बद्री राठौर, कुंजल राठौड़, राम लखन राठौर, देवीदीन राठौर, छामरिया पनवार, कैलाश दुबे ,दिनकर खैरवार, मूल प्रसाद राठौर ,सियाराम राठौर, जगदीश राठौर, मुकेश राठौर, छत्रपाल राठौर, दिनेश मिश्रा, राकेश गौतम ,रामनारायण भारती, लोकमान राठौर, बचु राठौर, अभिमान राठौर, हेतराम राठौर, मोहन राठौर, राजेंद्र सोनी एवं सरपंच सेंदुरी आदि प्रमुख हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget