सांसद हिमाद्री सिंह ने किया जनसंवाद
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- शहडोल संसदीय छेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा छेत्र के अलभग आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में पहुंच कर जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की है, आज दिनांक 17 अक्टूबर के 11 बजे से खण्ड के बहपुर, पोंडी, किरगाही, सहित अन्य ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गए थे जिनमें सांसद हिमाद्री सिंह भी उपस्थित रहीं, उक्त कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्यवयन में आ रही परेशानियों से सांसद को अवगत कराया और निराकरण कराए जाने की बात कही जिस पर तत्काल प्रतक्रिया देते हुए सांसद द्वारा सम्बन्धित विभाग के आला अफसरों से दूरभाषा से बात कर त्वरित निराकरण का निर्देश दिया। सांसद हिमाद्री सिंह को अपने ग्राम पंचायतों में पा कर जन समुदाय में खुशी की लहर दिखाई दी ज्ञात हो कि हिमाद्री सिंह का मायका पुष्पराजगढ़ है उन्हें यंहा की जनता बेटी या बहन के तौर पर मानती है, ऐसे में उनकी इन ग्राम पंचायतों के जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत यंहा की जनता के लिए उल्ल्लास का विषय बना रहा।