सेवा ही समर्पण अभियान के तहत पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक
अनूपपुर :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में 17 सितंबर 2021 से 7 अक्टूबर 2021 तक चलाए गए सेवा ही समर्पण अभियान के तहत अनूपपुर जिले के सभी मंडलों में किए गए तमाम कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक भाजपा कार्यालय अनूपपुर में 9 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई जिसमें भाजपा अनूपपुर जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास पुरी जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी जितेंद्र सोनी हीरा सिंह श्याम की उपस्थिति में प्रत्येक कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों से खुलकर अपनी बात रखने का आग्रह किया और कहा कि सभी को पार्टी ने काम करने का अवसर प्रदान किया है बेहतर कार्य करना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होंने सेवा ही समर्पण अभियान के तहत प्रत्येक मंडल स्तर पर किए गए कार्यों की बिंदुवार जानकारी एकत्र की तथा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल में नमो उपवन में लगाए गए वृक्षों की देखरेख बराबर होती रहे इसके लिए प्रत्येक मंडल के लिए जिला पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जिससे कि लगाए गए वृक्षों की देखभाल सही तरीके से होती रहे ।वही वैक्सीन सेंटर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जिला प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह ने रखते हुए बताया कि प्रदेश में वैक्सीन सेंटर पर बेहतर कार्य करने के मामले में अनूपपुर जिले का तीसरा स्थान हासिल हुआ है जो गौरव की बात है इस तरह से अन्य कार्यों में भी बेहतर प्रदर्शन अनूपपुर जिले का रहा है। भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा ने सभी मंडल अध्यक्षों से प्रत्येक बूथ पर हुए कार्यों की समीक्षा की और सभी के प्रयास की सराहना की तथा कहा भविष्य में संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका आगे भी बेहतर तरीके से काम सुनिश्चित हो सके इसका प्रयास लगातार सभी को करते रहना है सभी मंडल अध्यक्ष बूथ कमेटी को मजबूत करें और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां प्रदान करें ।समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला कार्यकारिणी से राम अवध सिंह गजेंद्र सिंह सिद्धार्थ शिव सिंह हनुमान गर्ग राजू जायसवाल चंद्रिका द्विवेदी वेद शर्मा रवि तिवारी राजेश सिंह पुष्पा पटेल गुड़िया रोतेल मंडल अध्यक्ष शिवरतन शर्मा पुष्पेंद्र जैन सिद्धार्थ त्रिवेदी सुनील उपाध्याय मुरली गौतम प्रभाकर सिंह सत्यनारायण सोनी भूपेंद्र महारा दिनेश राठौर मुकेश पटेल चंद्रपाल बैरागी परदेसी लाल प्रवीण सिंह अहिरवार संतोष सिंह अक्षय पांडे तथा अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई