कल सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा विद्युत प्रवाह
अनूपपुर :- कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि उप संभाग अनूपपुर के अंतर्गत एमपीआरडीसी विभाग द्वारा चचाई-अनूपपुर मार्ग में 33 के.व्ही. एवं 11 के.व्ही. लाइनों का शिफ्टिंग संबंधी कार्य एवं आवश्यक सुधार कार्य किया जाना है। जिसके कारण 24 अक्टूबर 2021 को 33 के.व्ही. जैतहरी (मोजरवेयर) फीडर, 33 के.व्ही. शान्तिनगर फीडर, 33 के.व्ही. अनूपपुर फीडर, 11 के.व्ही. न्यू मेड़ियारास फीडर, 11 के.व्ही. ओल्ड मेड़ियारास फीडर, 11 के.व्ही. केल्हौरी फीडर एवं 11 के.व्ही. बकेली फीडर से संबंधित समस्त विद्युत उपभोक्ताओं केे यहाँ प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा