नगरीय प्रशासन के उपयंत्रियों ने अधीक्षण यंत्री को सौंपा 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
संलग्नीकरण गैर तकनीकी अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना जैसी मांगें शामिल
अनूपपुर :- स्थानीय निकायों में पदस्थ उपयंत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर रीवा के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग अधीक्षण यंत्री को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उपयंत्रियों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया है और 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर बताया गया है कि गैर तकनीकी काम करवाना निकायों द्वारा तकनीकी गुणवत्ता परीक्षण ना करवाना अन्य विभाग की उपयंत्रियों का संलग्नीकरण गैर तकनीकी अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना जैसी मांगे शामिल है वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में नगरीय निकाय के इंजीनियरों ने गैर तकनीकी काम करवाने पर नाराजगी जाहिर की है साथ ही निकायों में क्वालिटी ऑडिट नहीं होने पर भी सवाल उठाए हैं विभिन्न मांगों को समय से पूरा करने की चेतावनी भी इंजीनियर के द्वारा दी गई है सभी इंजीनियरों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि गैर तकनीकी अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ तकनीकी सेवाओं के कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जाता है जिसका उपाय अभी तक शासन द्वारा नहीं खोजा जा रहा। शासन द्वारा बात नहीं सुनने पर समस्त इंजीनियरों के संगठन ने हड़ताल पर जाने की बात कही है