जंगली हाथियों से प्रभावित 228 कृषकों को 13 लाख से अधिक की राशि का हुआ मुआवजा भुगतान
अनूपपुर :- जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित फसल के नुकसानी का मुआवजा प्रकरणों पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 228 कृषकों को 13 लाख 32 हजार 971 रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार कोतमा श्री मनीष शुक्ला ने बताया है कि ग्राम भलमुड़ी के 7 कृषकों को 35 हजार रुपये, ग्राम फुलकोना के 15 किसानों को 85 हजार रुपये व ग्राम डूमरकछार के 19 कृषकों को 1 लाख 19 हजार 929 रुपये, ग्राम टांकी के 137 किसानों को 7 लाख 43 हजार रुपये, ग्राम मलगा के 50 किसानों को 3 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। तहसीलदार श्री शुक्ला ने बताया है कि जंगली हाथियों के द्वारा कृषकों के किए गए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य कर मुआवजा राशि वितरण करने की प्रक्रिया सतत की जा रही है।