जिले के खाद्य अधिकारी अम्बोज श्रीवास्तव को लोकायुक्त रीवा ने ₹18000 नगद लेते हुए किया ट्रेप
अनूपपुर :- प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जवला योजना के तहत संभवत बिल भुगतान हेतु अम्बोज श्रीवास्तव ने उद्देश्य इंडेन जैतहरी के संचालक अनिल प्रजापति से ₹20000 की डिमांड की थी जिसमें ₹18000 में सौदा तय हुआ था उसी में लोकायुक्त रीवा की टीम ने ₹18000 नगद देते हुए उनके कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में लोकायुक्त ओर जांच कर रही है।