देश के 100 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीनेट होने पर जिले के टीकाकरण केन्द्रों में मनाया गया उत्सव
अनूपपुर :- कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूरे देश में 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेट होने के उपलक्ष्य में आज जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण स्थलों पर उत्सव का माहौल देखा गया। 100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज पूर्ण होने पर टीकाकरण दलों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण केन्द्रों में रंगोली के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। जिले के चारों विकासखण्डों में वैक्सीनेशन कार्य में लगे अमले का सम्मान किया गया।