Publicpravakta.com मैहर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओ से भरी पिकअप पलटी 1 की मौत ,22 घायल


 मैहर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओ से भरी पिकअप पलटी 1 की मौत ,22 घायल  

 अनूपपुर  :- 21 अक्टूबर 2021 को कोतवाली अनूपपुर के धनगवा गांव के रहने वाले पटेल समाज के व्यक्तियों द्वारा 4 बच्चों के मुंडन कराने हेतु 19 अक्टूबर को पिकअप एमपी 65 जी ए 2299 से लगभग 25 लोगों को लेकर मैहर गए रहे जहां 20 अक्टूबर को मैहर मे मुंडन कार्यक्रम कराए जाने बाद लौटते समय कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र,43 में ग्राम कोदैली के पास 21 अक्टूबर की सुबह 3:00 बजे के लगभग चालक सुनील पटेल को अचानक झपकी आने पर पिकअप अनियंत्रित होकर रोड से धान लगे खेत में पलट गई जिससे एक 16 वर्षीय युवती कीर्ति पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी ग्राम कोदैली कोतवाली थाना अनूपपुर की अस्पताल लाने के पूर्व अंदरूनी चोट लगने से मौत हो गई वहीं पिकअप में सवार 22 व्यक्तियों जिसमें महिला,पुरुष एवं बच्चे शामिल है को चोट आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है दो महिलाओं को गंभीर चोट होने पर बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शहडोल रिफर किया गया है घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण प्रारंभ किया वहीं डियूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका कीर्ति पटेल के शव का पंचनामा व शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर साछियों के कथन लेकर जांच प्रारंभ की।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget