Publicpeavakta.com ग्रामीण विकास की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो - जिला पंचायत सीईओ श्री पंचोली


 ग्रामीण विकास की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो - जिला पंचायत सीईओ श्री पंचोली

 अनूपपुर :-  ग्रामीण विकास की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास की मूल अवधारणा पर कार्य कर समृद्ध गांव की कल्पना को साकार करें उक्तश्य के विचार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की योजना प्रभारियों से समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सभागार में नवागत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने व्यक्त किये। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान भोजन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान आदि की बिंदुवार समीक्षा कर जिले में योजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी, योजना के प्रभारीगण, एनआरएलएम डीपीएम सहित जनपदों के सीओ व विकास खंड अमला उपस्थित था। जिला पंचायत सीईओ श्री पंचोली ने सभी को अपने कार्यों के प्रति सजग रहकर दायित्वों का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा की विकास कार्यों के साथ जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget