सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाघराज वार्ड में स्थित छत्रसाल आवासीय कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी से वह न्याय दिलाने की मांग करने लगा। व्यक्ति की आवाज सुन आसपास के लोगों ने उसे देखा और नीचे उतारने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं आया। इस पर तुरंत मोतीनगर पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी नवल आर्य बल के साथ मौके पर पहुंचे।