एसएस राजामौली की फिल्म आगामी फिल्म 'आरआरआर' का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फिल्म के दर्शकों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि फिल्म 'आरआरआर' अब की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ये फिल्म इस साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होने वाली थी। लेकिन किन्हीं कारणोंवश इस फिल्म की रिलीज की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया है। जिससे फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को थोड़ी निराशा हो सकती है।