बलिदान दिवस मनाने बदरा से बस जबलपुर रवाना
जनपद सीईओ ने यात्रियों को मिठाई खिलाकर जबलपुर किया रवाना
अनूपपुर /बदरा :- अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कदम टोला , हरद,दैखल,बदरा,परासी धुरवासिन से लगभग 50 लोगों की टीम आज जबलपुर बलिदान दिवस मनाने जनपद पंचायत बदरा से बस जबलपुर रवाना किया गया है। कल दिनांक 18 सितंबर को जबलपुर के गैरिसन मैदान में देश के गृहमंत्री अमित शाह आदिवासी सभा को संबोधित करेंगे।
मिठाई खिलाकर मंगल यात्रा की कामना - अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा के सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा ने आदिवासी भाइयों को मिठाई खिलाकर मंगल यात्रा का कामना करते हुए सभी को जबलपुर के लिए रवाना किया गया।
बस यात्री में ये लोग मौजूद - जबलपुर बस यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदास पुरी परासी सरपंच वीरेंद्र सिंह ,हरद सरपंच सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी शिवभान सिंह,रमेश सिंह,भारत सिंह परस्ते,प्रसाद कोल , सचिव विजय साहू शिवप्रसाद वह अधीक्षक के रूप में शैलेंद्र पांडे सहित कई यात्री गढ़ बस से जबलपुर के लिए बदरा जनपद से रवाना हो चुके हैं