अनूपपुर एसपी द्वारा सूदखोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मुख्यमंत्री ने की सराहना
अनूपपुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस के शुरुआत में अनूपपुर जिले में सूदखोरों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सूदखोर रैकेट का भंडाफोड़ करने की कार्यवाही उल्लेखनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी सूदखोरों एवं अपराध माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।