Publicpravakta.com ग्राम सामजिक ऐनिमटेर चयन सूचि में मैं कोरोना वालेंटियरो को किया अपात्र , वालेंटियरो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

 


ग्राम सामजिक ऐनिमटेर चयन सूचि में मैं कोरोना वालेंटियरो को किया अपात्र , वालेंटियरो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- 18 सितम्बर 2021 को तहसील पुष्पराजगढ़ में जनअभियान परिषद अनुपपुर के समन्यवयक उमेश पांडेय के मार्गदर्शन पर विगत 5 माह से लगातार कोरोनाकाल से अब के निरंतर मैं कोरोना वालेंटियर एवं एमएसडब्लू बीएस डब्लू के छात्र निरंतर स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग देते आ रहे है फिर भी 

ग्राम सामाजिक ऐनिमटेर की चयन प्रकिया में मैं कोरोना वालेंटियर एवं एमएसडब्लू बीएस डब्लू के छात्रो को अपात्र कर दिया गया है मैं कोरोना वालेंटियरो ने बताया कि दिनांक 3 जून 2021 को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैं कोरोना वालेंटियरो के साथ वीडियो कांफ्रेंस में अपने आह्वान में घोषणा किया था कि मैं कोरोना वालेंटियर को समस्त अनुकम्पा में प्रथमिकता दी जाएगी

लेकिन हाल ही में हुई ग्राम स्तर पर ग्राम सामजिक ऐनिमटेर चयन प्रक्रिया में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र का कोई मान्य नहीं किया गया मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत कार्य कर रहे वालेंटियरो को लिखित परीक्षा में शामिल होने का कोई अवसर नहीं दिया गया। जिससे आहत होकर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे वालेंटियरो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम का ज्ञापन पुष्पराजगढ़ एसडीएम को सौपा है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget