अमानक मिले दो दुकानों के खाद्य सैंपल
अनूपपुर :- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनूपपुर पी. के. मेश्राम ने बताया की राज्य खाद्य परीक्षण लैब भोपाल से मिल्क एवं पनीर की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें पिछले माह खाद्य सुरक्षा टीम ने स्टेशन के पास स्थित अमृत डेयरी से मिल्क का सैंपल मानकों की जांच हेतु लिया था। जिसकी रिपोर्ट कार्यालय को अवमानक प्राप्त हुई। इसी प्रकार जैतहरी रोड स्थित इंडियन स्पाइसी रेस्टोरेंट से पनीर का सेंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी अवमानक प्राप्त हुई है। श्री मेश्राम ने बताया है कि दोनों खाद्य व्यापारियों को नोटिस जारी करने के बाद नियमानुसार विवेचना कर प्रकरण न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।