पीड़ित के पिता ने आईजी डीआईजी एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए किया गिरफ्तारी की मांग
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से दहशत में जी रहा है पीड़ित का परिवार
अनूपपुर/जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा थाना के अंतर्गत श्रमिक नगर में एक युवक राजेंद्र त्रिपाठी उम्र 25 वर्ष निवासी श्रमिक नगर के साथ गत दिनों एक शुक्ला ढाबा होटल संचालक के मालिक जगन्नाथ शुक्ला द्वारा घर में घुसकर मारपीट धारदार हथियार से वार कर दिया गया था जिस पर पुलिस ने संगीन अपराध धारा 307 294 323 506 452 का अपराध तो दर्ज कर लिए लेकिन आज दिनांक तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है वहीं दूसरी ओर आरोपी होटल का संचालन कर रहा है जिस पर पीड़ित के पिता ने आईजी डीआईजी एसपी को पत्र लिख कर न्याय की मांग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है
यह है पूरा मामला
घायल पीड़ित राजेंद्र त्रिपाठी के पिता राम लखन त्रिपाठी निवासी छुलहा निगवानी ने आईजी डीआईजी एसपी महोदय को पत्र लिखकर बताया कि दिनांक 26 अगस्त 2021 को सुबह 10:30 बजे कोतमा वन डिपो के सामने शुक्ला ढाबा संचालक जगन्नाथ शुक्ला के द्वारा सरेआम घर में घुसकर जबरन मेरे पुत्र के ऊपर धारदार हथियार गड़ासा से हमला कर दिया इसके उपरांत मैं अपने पुत्र को लेकर वहां से तत्काल कोतमा अस्पताल उपचार हेतु ले गया गंभीर चोट की वजह से उसे शहडोल रेफर कर दिया गया और जब 6 दिन अस्पताल में इलाज सुचारू रूप से न होने के कारण उसे डॉक्टरों ने तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर करने की सलाह दी फिर मैंने तत्काल वहां से जबलपुर मेडिकल कॉलेज लेकर वहां इलाज करवाया जहां पर अभी भी उसकी हालत काफी गंभीर अवस्था में बनी हुई है वही दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति जगन्नाथ शुक्ला अभी भी खुलेआम घूम रहा है और आए दिन दूसरों के माध्यम से मुझे धमकी भी दे रहा है
डर और आतंक के साए में जी रहे पीड़ित का परिवार
राम लखन त्रिपाठी ने बताया कि वह कमजोर और उम्रदराज व्यक्ति हैं एवं कालरी के कर्मचारी हैं जिसके कारण मुझे रात एवं सुबह अकेले ड्यूटी आना जाना पड़ता है मेरा पूरा परिवार भय के कारण काफी डरा हुआ सहमा हुआ है और मेरे पुत्र के अंदर उस अपराधी व्यक्ति का डर है जिसके कारण उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा है मुझे डर है कि अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह मेरे व मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है साथ ही प्रकरण में गवाहों को डरा धमका रहा है
शुक्ला ढाबा के संचालक को गिरफ्तार किए जाने की मांग
पीड़ित के पिता राम लखन त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की मांग करते हुए आरोपी शुक्ला ढाबा के संचालक जगन्नाथ शुक्ला पिता कौशल शुक्ला जो खुलेआम घूम रहा है और होटल का संचालन कर रहा है उसे अभिलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग किया है ताकि पीड़ित और पीड़ित के परिवार को न्याय मिल सके और उसका परिवार भयमुक्त जीवन जी सकें