Publicpravakta.com सकरा में खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने प्रतिषेध लूज तेल का कराया विनिस्टिकरण


 सकरा में खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने प्रतिषेध लूज तेल का कराया विनिस्टिकरण

अनूपपुर :- मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं टीम ने सकरा स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिसमें प्रगति किराना स्टोर तथा भारतीय किराना स्टोर शामिल है। भारतीय किराना स्टोर में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ ऐसे पाए गए जिनकी बेस्ट बिफोर डेट निकल चुकी थी। जिसे खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा अलग करवाया गया। साथ ही शासन द्वारा लूज कुकिंग ऑयल का विक्रय प्रतिषेध किया गया। प्रतिषेध आइटम की बिक्री किए जाने पर विनिस्टिकरण की करवाई की गई। टीम ने यहां से राइस ब्रान ऑयल, सूजी तथा चाय का सैंपल मानक स्तर की जांच हेतु लिए हैं, जिसे जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्ति पश्‍चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget