मुझे मार सकते है मेरे विचारों को नही सकते - विक्रमा सिंह
अनुपपूर :- जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है लेकिन कैद में रह कर जीवन बिताना नही चाहता । उक्त उदगार प्रदेश इंटक के संगठन मंत्री विक्रमा सिंह ने दिया । श्री सिंह ने इंटक के तत्वाधान में आयोजित शहीद भगत सिंह जयंती कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुये कहा । श्री सिंह ने कहा कि आज के शोषण अत्याचार को देखते हुये शहीद भगत सिंह युवा किसान कामगारों के लिये एक विषेश प्रेरणा पुंज है । उन्ही के वक्तव्य है कि मुझे मार सकते है लेकिन मेरे विचारों को नही सकते ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतमा विधान सभा के थानगांव ग्राम पंचायत में इंटक के तत्वाधान में आयोजित शहीद भगत सिंह जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका अध्यक्षता गांव के पंच हरि सिंह ने किया और मुख्य अतिथ्य बिजुरी नगर पालिका के पुर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह ने किया । मनोहर सिंह ने कहा कि इंटक ने जिस तरह अभियान चला कर ग्रामिण किसान मजदूर साथियों को बेहतरीन मार्ग दर्शन के साथ गांवो में कौशल विकास का प्रयास कर रहा है । उसकी जितना सराहना किया जाय वह कम ही होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरि सिंह ने कहा कि यह आयोजन हमारे गांव के युवा कामगारों को एक नई दिशा देगी । और भविष्य में ऐसे आयोजन और हो इसके प्रयास किये जायेगें । इस कार्यक्रम में तेजभान सिंह मजदूर नेता ,सोनू सिंह ,विजय सिंह,राम सिंह, प्रभू पनिका ,सोनू पनिका, लक्ष्मीचन्द्र पनिका ,सकल सिंह,बलदेव सिह,सुरज सिंह,राजन सिंह,बुद्धसेन नन्दलाल आदि उपस्थित रहे ।