ग्राम पंचायत छोहरी में अनूपपुर जनपद सीईओ ने लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को दिया प्रमाण पत्र
अनूपपुर/जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर ( बदरा ) के अंतर्गत ग्राम पंचायत छोहरी में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं तथा ग्रामीणों को पोषण के बारे जानकारी दी गई वही अनूपपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र मणि मिश्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्रामीणों को संबोधित किया, जिसमे पोषण से संबंधित जानकारी जो अपने गाव में ही उपलब्ध होते हैं अनाज सब्जी की महत्वता से अवगत कराया गया एवं लाडली लक्ष्मी के पात्र हिग्रहियों कोएनएससी प्रमाण पत्र वितरण किया गया इस दौरान कार्यक्रम में ये रहे उपस्थितश्री वी एम मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदरा अनुपपुरश्रीमती मुन्नी बाई प्रधानश्री विष्णु दास उप सरपंचश्री मान सिंह मंडल उपाध्यक्षश्री राजेंद्र वर्मन सचिव
राजेश गुप्ता ग्रा रो सहा , श्रीमती सुशीला , संगीता आँगनवाडी कार्य कर्ता एवं साहायिका पंच ग्रामीण जन महिला पुरुष कोरोना वालेंटियर आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे