विचारधारा के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण ही भाजपा की मूल ताकत -- विष्णुदत्त शर्मा
पूर्व मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने की प्रदेश अध्यक्ष से सौजन्य भेंट
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रमों के प्रति अटूट समर्पण है। कार्यकर्ताओं का पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पण ही भाजपा की मूल ताकत है। देश में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो विचारधारा और कार्यकर्ता मूलक पार्टी है। पार्टी, विचारधारा और कार्यकर्ताओं के हितों से कभी समझौता नहीं करती।* अनूपपुर के भाजपा नेता तथा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने विगत दिवस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा से उनके भोपाल स्थित निवास पर सौजन्य भेंट की। भेंट के दौरान श्री शर्मा ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान उपरोक्त विचार व्यक्त किये।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को जन सरोकार से जुडे कार्यों को करते हुए आम आदमी की आवाज बनना चाहिये। जब कोई कार्यकर्ता निरंतर नि: स्वार्थ भाव से जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य करता रहता है, उनके सुख - दुख में शामिल होता है , तो समाज भी उसे सम्मान की दृष्टि से देखता है । राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति की सामाजिक स्वीकार्यता बहुत मायने रखती है। श्री द्विवेदी ने सौजन्य भेंट के दौरान श्री शर्मा को अनंत चतुर्दशी और गणपति पूजन की शुभकामनाएँ देते हुए सपरिवार अमरकंटक दर्शन हेतु आमंत्रित किया।