Publicpravakta.comकोरोना टीका की प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए घर-घर दस्तक दे दिया जा रहा आमंत्रण

 कोरोना टीका की प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए घर-घर दस्तक दे दिया जा रहा आमंत्रण


अनूपपुर :-  जिले के सभी पात्र लोगों को 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों एवं मैदानी क्षेत्र के अमले के द्वारा घर-घर संपर्क कर प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लोगों को चिन्हांकित कर दस्तक दी जा रही है। लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के लिए प्रेरित करने पीले चावल देकर आमंत्रण व जन जागरूकता के तहत रैली एवं मुनादी का कार्य गांव-गांव, नगर-नगर किया जा रहा है।


 जिले के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा कोरोना टीका क्यों आवष्यक है, इसके संबंध में जानकारी देकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम स्तरीय अमला यथा ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, राशन विक्रेता, कोटवार के साथ ही जन अभियान परिषद के वालंटियर्स, स्वसहायता समूह की महिलाएं व कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा भी प्रेरक कार्य किया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget