पत्थर खदान में डूबने से महिला की मौत
अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम :- थाना अंतर्गत ग्राम सोनियामार में पत्थर खदान में भरे हुए पानी मे 62 वर्षी वृद्ध महिला की डूबने से मौत होने की खबर मिल रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ढोलों बाई बैगा पति जियालाल बैगा उम्र 62 वर्ष निवासी सोनियामार की मौत पत्थर खदान में भरे पानी मे डूबने से मौत जो गई है घटना 24 सितंबर को सुबह 4 से 11 बजे बीच की बताई जा रही है । घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीडो की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया क्रेसर मालिक की लापरवाही से महिला की मौत के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे है । मौके पे राजेन्द्रग्राम पुलिस पहुच कर सव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।