भक्ति और श्रद्धा के साथ की गयी गणपति को बिदाई
जोहिला कुंड में हुआ गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन
राजेन्द्रग्राम -पुष्पराजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो में सार्वजनिक गणेश पंडालो में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा कि पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया राजेन्द्रग्राम में सोमवार को नवयुवक गणेश उत्सव समिति राजेन्द्रग्राम के द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया विसर्जन के पूर्व पूरे नगर में गायत्री मंदिर से मुख्य बाजार होते हुये गाजे बाजे के साथ नगर भृमण धूम धाम से किया गया नगर भ्रमण के पश्चात प्रशासन द्वारा जोहिला नदी के तट पर बनाये गए बिसर्जन कुंड में प्रतिमा का बिसर्जन किया गया
भंडारे का हुआ आयोजन
नव युवक गणेश समिति राजेन्द्रग्राम के द्वारा रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये जिसमे मुख्य आयोजक राजू गुप्ता योगेश हलवाई अनुराग गुप्ता अर्जुन ताम्रकार गणेश गुप्ता अर्पित सेन सागर सेन लखन रजक मोनू गुप्ता कन्हा हलवाई संदीप हलवाई अमित तिवारी विवेक खेमका एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ