Publicpravakta.com धूमधाम से निकाली गई गई भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्रा

 


धूमधाम से निकाली गई गई भगवान गणेश जी की विसर्जन यात्रा

कोतमा/अनूपपुर :- गणेश चतुर्थी आते ही  भगवान गणपति जी की स्थापना लोगों ने जगह-जगह की और अत्यंत ही धूमधाम से उनका पूजा पाठ किया गया वही अनूपपुर जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में भी अत्यंत ही धूमधाम से गणेश जी की स्थापना की थी ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में भी गणपति की की स्थापना मोहल्ले मोहल्ले में की गई बताया गया कि हनुमान मंदिर के नीचे तीरथ द्विवेदी  के घर के पास भी गणपति की स्थापना अत्यंत ही धूमधाम से की गई जहां संध्या आरती के बाद प्रतिदिन भंडारे का आयोजन समिति के द्वारा की जा रही थी तदुपरांत प्रतिदिन रामायण मानस पाठ कभी आयोजन किया गया उसके बाद दर्शक अजय नपित के घर के पास गणपति जी का आरती में सम्मिलित होकर अपने आप को कृतक  कर रहे थे और आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लेते थे बताया गया कि 07 जगह पर गणपति जी की स्थापना की गई थी जहां सभी जगह अत्यंत धूमधाम से गणपति का उत्सव मनाया गया

 किया गया भव्य भंडारे का आयोजन

 गणेश जी की स्थापना के साथ साथ प्रतिदिन भव्य भंडारे का आयोजन भी समिति के द्वारा की गई जहां प्रतिदिन कई सैकड़ा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण  किया करते थे बताया गया कि गणपति जी की दरबार में कई दर्जनों लोगों ने हवन कर अपने आप को धन्य किया तदुपरांत भगवान गणेश जी की बारहो हनुमान मंदिर से बैंड बाजे के साथ अत्यंत ही धूमधाम से  निकाली गई जहां नवयुवकों के साथ साथ माताओं बहनों ने भी डांस कृत कर हर्ष उल्लास के साथ है गणपति जी के बारहो हूं लेकर गणेश पंडाल तक आये उसके पश्चात गणपति जी की संध्या कालीन आरती की गई जिसमें कई सैकड़ा भक्तजन उपस्थित थे तदुपरांत प्रातः कालीन भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन यात्रा बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया जिसमें सभी  जगह की मूर्ति एक साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ इसी जयकारा घोष के साथ गणपति जी का विसर्जन किया किया

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget