जिले में अब 30 सितम्बर 2021 तक ही लगेगे कोविड-19 प्रथम डोज के टीके
अनूपपुर :- म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र./2127/17/2021/17/एम-2 दिनांक 24 सितम्बर 2021 के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के तहत ‘‘कोई न छूटे अभियान‘‘ चलाया जा रहा है।
राज्य शासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत् टीकाकरण दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण कर लिया जावे। टीकाकरण का प्रथम डोज सितम्बर 2021 तक लगाया जाना है। 27 सितम्बर, 2021 को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 4.0 चलाया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ. एस.सी. राय ने जन समुदाय से अपील कि है कि जिन हितग्राहियों ने अपना प्रथम डोज नहीं लगवाया है, 27 सितम्बर 2021 को महाअभियान के दौरान अपना शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा कर महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।