Publicpravakta.com कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 20 हजार लोग लक्षित


 कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 20 हजार लोग लक्षित

अनूपपुर :- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर को आयोजित कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत जिले में 121 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। जिले को राज्य सरकार द्वारा 20 हजार लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए लक्ष्य दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय जानकारी के अनुसार 15 सितम्बर तक अनूपपुर जिले में कुल 5 लाख 53 हजार 47 लोगों को टीकाकरण का लाभ दिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार 4 लाख 20 हजार 24 पात्र लोगों को प्रथम डोज तथा 70 हजार 263 लोगों को द्वितीय डोज प्रदाय कर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया गया है।

121 केन्द्रों में होगा कोविड वैक्सीनेशन

17 सितम्बर शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन महा अभियान के तहत अनूपपुर जिले के विकासखण्ड अनूपपुर में 40, विकासखण्ड जैतहरी में 26, विकासखण्ड कोतमा में 32 तथा विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में 23 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन टीकाकरण केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कार्य किया जाएगा। टीकाकरण के तहत जिलेभर के 121 निर्धारित केन्द्रों में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण पात्र लोगों को लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget