Publicpravakta.com रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु रामदास पुरी ने 11 सूत्रों पर किया ध्यानाकर्षण

 


रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु रामदास पुरी ने 11 सूत्रों पर किया ध्यानाकर्षण

मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेल को सौंपा पत्र

अनूपपुर :-भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेल ,बिलासपुर से जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार बावत पत्र लिखा है। श्री पुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दपूम रेल वाणिज्य प्रबंधक से बिलासपुर में बैठक उपरांत उन्होंने 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर मांग किया है कि अनूपपुर रेलवे स्टेशन में प्लेट फार्म 2-3 में फर्शीकरण एवं शेड विस्तार किया जाए। हरद रेलवे स्टेशन में ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। रीवा - चिरमिरी ट्रेन का संचालन पुन: प्रारंभ हो। अनूपपुर रेलवे फाटक से सब स्टेशन तक सी सी रोड बनाया जाए। मेडियारास अंडरब्रिज से चकेठी मार्ग निर्माण कराया जाए। धुरवासिन रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म और शेड निर्माण कराया जाए। जैतहरी स्टेशन मे उत्कल,नर्मदा एक्सप्रेस का स्टापेज किया जाए। अनूपपुर- जैतहरी के मध्य हर्री , बर्री, भगतबांध के लोगों के लिये अंडरब्रिज बनाया जाए। जैतहरी में हाईवे सब लिमिटेड संकरा है। उसे सही किया जाए। अंडर ब्रिजों से जल निकासी व्यवस्था सही करें। श्री पुरी ने रेल प्रंबंधन से सुविधाओं के विस्तार पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget