वेयर हाउस राजेंद्रग्राम सुविधाओं का मोहताज, चारो तरफ कीचड़ ही कीचड़, सड़क पर लगा जाम
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- कल सुबह वेयरहाउस राजेंद्रग्राम के सामने जाम लग गया राईस मिल से खाद्यान् लेकर आया ट्रक वेयरहाउस के सामने मुख्य सड़क पर फस गया ट्रक के फस जाने से जाम की स्थित निर्मित हो गई घण्टो मशक्कत करने के बाद भी ट्रक नही निकल पाया आपको बतादें की 119 पंचायतो को खाद्यान वितरण करने वाला वेयरहाउस गोदाम राजेंद्रग्राम बदहाली का शिकार बना हुआ है चारो तरफ कीचड़ मचा हुआ है ऐसे में खाद्यान् की अनलोडिंग करने वाने वाले ट्रक रोजाना इस तरह कीचड़ में घण्टो फस जाते है खाद्यान् अनलोड करने करने वाले ट्रकों के ड्राइवरो ने प्रशासन से माग की है कि वेयरहाउस राजेंद्रग्राम के सामने कीचड़ भरे दलदल की मरम्मत कराई जाए जिससे खाद्यान् अनलोड करने वाले ट्रकों का अतिरिक्त समय बर्बाद न हो ।