भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में किया रक्तदान
अनूपपुर :- रक्तदान जीवनदान के नारे को साकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम के नेतृत्व में सेवा और समर्पण अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के तहत 27 सितंबर 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनूपपुर जिला भाजपा महामंत्री जितेंद्र सोनी कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी के विशिष्ट अतिथि में रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गौतम और जिले के तमाम युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान के पश्चात युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने कहा कि हर युवा का रक्त जरूरतमंदों के काम आए ऐसी सोच के तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और रक्तदान जीवनदान के नारे को साकार किया है उन्होंने कहा हर युवा को वर्ष में एक बार अवश्य रूप से रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर के अंदर रक्त की कमी नहीं होती है बल्कि बनाने वाले नए रक्त से शरीर के अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है रक्तदान शिविर में जिला प्रभारी संदीप पुरी जिला कार्यसमिति भाजपा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजेश गौतम, जिला मंत्री अजय यादव, शारदा द्विवेदी, जिला कार्यसमिति मनीष तिवारी, रिंकू शर्मा, रणविजय सिंह अक्षय पांडे श्रीमती पुष्पा पटेल, नील पटेल, सत्यम मिश्रा अरुण पांडे अमित द्विवेदी, सूर्य प्रकाश शुक्ला, राज कमल गुप्ता, यदु राज पनिका, अजीत सिंह, शिवम सिंह, प्रियम शुक्ला, विवेक यादव, सुनील यादव, शरद वर्मा, जवाहर विश्वकर्मा, सहित समस्त युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे lउपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई