लीना यादव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी डायरेक्टर हैं। वह हमेशा से ही अलग सबजेक्ट पर फिल्म बनाने के लिए जानी जाती है। बुराड़ी इलाके वाली घटना पर डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले लीना यादव 'पाच्र्ड' और 'राजमा चावल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। इस फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। इस डाक्यूमेंट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लीना ने नेटफ्लिक्स के लिए 'राजमा चावल' फिल्म बनाई थी।