Madhya Pradesh के इस शहर में सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार, कई जरूरी दस्तावेज जब्त
एसपी अनूपपुर ने एक टीम बनाकर सूदखोरों और बैंक दलालों के खिलाफ कार्रवाई की है. 10 प्रकरणों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लगभग 55 लाख रुपये, 160 चेकबुक, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र , 80 अंकसूची, 25 ऋणपुस्तिका, सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज आदि जब्त किए हैं.