Anuppur News डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार हेतु जन जागरूकता रथ रवाना

 डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार हेतु जन जागरूकता रथ रवाना



अनूपपुर :- मलेरिया, डेंगू एवं वायरल बीमारी को नियंत्रित करने और इसके लिए आम जनमानस को जागरूक करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में शामिल अभियान को मूर्तरूप देने के लिए आज जिले में डेंगू से जंग-जनता के संग प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर परिसर से जन जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


     इस प्रचार रथ द्वारा डेंगू से बचाव के उद्घोषणा के साथ-साथ फ्लेक्स आदि के माध्यमों से मलेरिया डेंगू एवं मौसमी बीमारी वायरल आदि से बचाव का संदेश देकर जन जागरूक करेगा। जन जागरूकता रथ के माध्यम से यह संदेश प्रसारित किया जा रहा है, कहीं भी आसपास पानी एकत्रित न होने पाए, कूलर पानी टंकी आदि के पानी को समय-समय पर खाली करते रहे, पूरे आस्तीन का कपड़ा ही पहने और बुखार आने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं और रक्त पट्टी जांच कराकर चिकित्सक द्वारा आवश्यक परामर्श लेकर उनके द्वारा दिए गए उपचार को लें। प्रचार रथ रवाना के साथ-साथ नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला नगरपालिका क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर वार्डों की नालियों में साफ-सफाई एवं रुके हुए पानी की निकासी की कार्यवाही भी कर रहा हैं तथा जगह जगह मलेरिया एवं डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

     इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर आरके वर्मा तथा स्वास्थ्य व मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget