17 सितम्बर को होगा वैक्सीनेशन महा-अभियान
वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत सफल बनाएं - केएल दीवान
अनूपपुर/कोतमा :- वैक्सीनेशन कार्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए हरेक स्तर प्रयास किया जा रहा है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर को टाला जा सकें। इसी तारतम्य में आगामी 17 सितंबर 2021 को शासकीय निर्देश पर कोविड टीकाकरण महाभियान आयोजित किया जाएगा कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर केएल दीवान ने सभी से अपील किया है कि आप सभी अपने अन्य कार्य को स्थागित कर टीकाकरण महाभियान को सफल एवं टीकाकरण के कार्यक्रम को शत् प्रतिशत सफल बनाने में सहभागी बनें और अन्य लोगों को प्रेरित करें ताकि इस समस्या से निजात मिलने का रास्ता मिल सके जो कि भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है